माकपा के प्रमुख नेताओं के साथ की बैठक, चुवाव के लिए ज़ोनल कमेटियों का भी किया गठन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

जोगिन्दर नगर, 15 मई

सीपीआईएम की जोगिंदर नगर लोकल कमेटी ने मंडी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। माकपा के राज्य सचिवालय सदस्य एवं मंडी जिला के चुनाव प्रभारी कुशाल भारद्वाज ने आज भी माकपा जोगिंदर नगर के प्रमुख नेताओं के साथ एक बैठक की तथा चुवाव के लिए ज़ोनल कमेटियों का भी गठन किया।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा इस देश के संसदीय लोकतन्त्र को खत्म करना चाहती है। इसके लिए वह देश के संविधान को भी खत्म कर कमजोर तबकों के आरक्षण तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न कलयांकारी योजनाओं को खत्म करना चाहती है। लेकिन देश के लोग अब भाजपा की असलियत को पहचान गए हैं। इंडिया गठबंधन की तरफ से उसे हर राज्य में कड़ी चुनौती मिल रही है तथा कई राज्यों में तो भाजपा पहले से ही कमजोर है। इसलिए जहां से भाजपा के साथ विपक्ष की सीधी टक्कर है वहाँ एक-एक सीट बड़ी महत्वपूर्ण है, इंडिया गठबंधन के लिए मंडी सीट से जीत हासिल करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है और हम मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।

पार्टी के चौंतड़ा कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के सिलसिले में मच्छयाल, मकरीड़ी, रणारोपा, तुल्लाह-खद्दर, ऐहजू, चौंतड़ा व जोगिंदर नगर की कार्यकर्ता बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं इन बैठकों में पार्टी के पंचायती राज में निर्वाचित प्रतिनिधि भी शामिल हुए हें। सब जगह कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियाँ भी सौंप दी गई हैं। आज की बैठक में लोकल कमेटी के सचिव रविंदर कुमार, संजय जमवाल, सुदर्शन वालिया, बीडीसी मेबर नीलम वर्मा, केहर सिंह वर्मा, भगत राम सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। भड़ोल खद्दर जोन की बैठक में टेक सिंह, प्रताप ठाकुर, रणबीर सिंह, रवि सिंह प्रताप चंद, बुद्धि सिंह तथा अन्य कार्यकर्ता, मकरीड़ी जोन की बैठक में तिलक राज ठाकुर, काली दास ठाकुर, रमेश चंद, भीम सिंह सहित अन्य साथी शामिल हुए, मच्छयाल जोन की बैठक में प्रकाश चंद, अवतार कटोच, भीम सिंह, प्रदीप कुमार, पावन कुमार, जय सिंह, उर्मिला देवी, इन्दिरा देवी, शांता देवी, इन्दिरा देवी व अन्य कार्यकर्ता, रणारोपा जोन की बैठक में नरेश धरवाल, मोहन सिंह सरवाल, किशन सिंह चौहान, रूप सिंह, राम सिंह ठाकुर, करण ठाकुर, होशियार सिंह, देवी सिंह, जगदीश चंद, ठाकर सिंह, प्राकम सहित अन्य कार्यकर्ता, जोगिंदर नगर एवं ढेल जोन में संजय जमवाल, अर्जुन बड़वाल, अंकित, भानू, रवि तथा अन्य कार्यकर्ता चौंतड़ा व ऐहजू जोन की बैठक में नीलम वर्मा, संतोष कुमारी, सीमा देवी, पवन कुमार, पूर्ण चंद, रंगीलू राम, कृष्ण चंद, निशु, राम सिंह, सुनीता देवी, मनोज वालिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

वहीं आज दोपहर बाद कांग्रेस के ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार तथा माकपा नेता कुशाल भारद्वाज की उपस्थिति में इंडिया गठबंधन की एक संयुक्त बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें विक्रमादित्य सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ से 16 मई से संयुक्त चुनाव प्रचार करने का भी निर्णय लिया गया। 16 मई को इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रैस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *