Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी, 16 मई
- 27 अप्रैल 2024 को विद्यालय में विद्यालय परिषद के गठन हेतु हुआ था चुनाव*
आनी स्थित हिमालय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष हिमालय एजुकेशन सोसाइटी आनी रफ्तार ठाकुर उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 27 जून, 2024 को विद्यालय में विद्यालय परिषद के गठन हेतू चुनाव हुआ था। इस प्रक्रिया के अंतर्गत हेड बॉय और हेड गर्ल के पद के लिए चुनाव हुआ था। इस चुनाव हेतु 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया गया था तथा 24 अप्रैल को नामांकन वापस लेने का दिन निश्चित किया गया था। तत्पश्चात 27 अप्रैल को चुनाव आयोजित हुआ तथा 27 अप्रैल को ही नतीजे घोषित किए गए।
जिसमें हेड ब्वॉय वरुण कुमार +2 तथा हेड गर्ल मन्नत सूद +1 की छात्रा का निर्वाचन हुआ। इसके अलावा 5 अन्य सदस्यों को विद्यालय परिषद के लिए मनोनित किया गया। जिसमें कुलदीप कुमार +2 को खेल सचिव बॉयज, रितिका +2 को खेल सचिव गर्ल्स, अंशुल गोस्वामी +2 को प्रेस सचिव, नेहल 9th को मंच संचालक, सुजल ठाकुर +2 मंच संचालक और इस तरह कुल 7 सदस्ययी विद्यालय परिषद का निर्माण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर द्वारा सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई तथा अन्य अध्यापक भी इस समारोह में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हिमालयन शिक्षा समिति के अध्यक्ष रफ्तार ठाकुर ने भी स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और स्कूल के मेधावी छात्रों की पीठ थपतपाई। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों के लिए स्कूल स्टाफ् को भी बधाई दी।