नरेंद्र मोदी ने बनवाई अटल टनल ,  बदला लाहौल-स्पीति घाटी का जनजीवन – जयराम ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

लाहौल-स्पीति/उदयपुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लाहौल के उदयपर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज लाहौल-स्पीति की घाटी देश दुनिया से पूरे साल जुड़ी है तो उसकी वजह अटल टनल है। जिसने घाटी का पूरा जनजीवन बदल डाला। 3200 करोड़ की लागत से बनी अटल टनल का सपना हमारे प्रधानमंत्री अटल जी ने देखा था, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया। आज अटल टनल के ज़रिए हर मौसम में लोग यहां आ-जा सकते हैं। एक समय ऐसा भी था जब यह पूरी घाटी महीनों के लिए देश दुनिया से कट जाती थी। पिछले दस साल में विकास के ऐतिहासिक काम हुए हैं। आने वाले समय में यह स्पीड बनी रहे इसके लिए देश में नरेन्द्र मोदी का चार सौ से ज़्यादा सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनना बहुत ज़रूरी हैं। जिससे विकसित भारत के लक्ष्य को समय से हासिल किया जा सके।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आते ही लाहौल-स्पीति के लोगों के साथ मुख्यमंत्री ने नाइंसाफ़ी करना शुरू कर दिया। हमारी सरकार में जो ग्रांट बढ़ाई गई थी उसे भी कम कर दी। ट्राइबल क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र को विशेष सहयोग देना चाहिए लेकिन कांग्रेस ने उल्टा काम किया। जिसके ख़िलाफ़ आपके पूर्व विधायक ने आवाज़ उठाई। बार-बार आवाज़ उठाई। लेकिन सलाहकारों की फ़ौज से घिरे मुख्यमंत्री ने आपके विधायक की आवाज़ को अनसुना कर दिया। आपके साथ हो रही ज़्यादतियो से आजिज़ आकर उन्होंने सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई और भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा प्रत्याशी को वोट दिया, उन्होंने यह वोट चोरी से नहीं दिया। कांग्रेस के ऑब्ज़र्वर को दिखा कर दिया। आपके और अपने सम्मान के लिए दिया। जिसके बदले उन्हें अपनी विधायकी गवानी पड़ी। उन्होंने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि इस अपमान का बदला आपको अपने वोट से देना है। रवि ठाकुर को रिकॉर्ड वोटों से जितवा कर विधान सभा भेजिए बाक़ी हर काम की जिम्मेदारी मुझपर छोड़ दीजिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में जाकर कहते है कि लाहौल-स्पीति की महिलाओं को पंद्रह सौ दे दिये। लेकिन यहाँ किसी को भी नहीं मिले तो वह पैसे गए कहाँ? किसी मिले? इस दौरान उन्होंने मंच से ही रैली में आये लोगों से सवाल किया कि क्या किसी को कुछ मिला तो सबका एक सुर में जवाब था कि नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब सरकार सिर्फ़ झूठ के सहारे आगे बढ़ रही है, ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि प्रदेश का हर वर्ग सरकार से त्रस्त है। विकास से सारे काम ठप हैं। रूटीन के सारे काम ठप हैं। अस्पताल, सड़क, स्कूल निर्माण के सारे काम ठप हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार जो हर महीनें हज़ारों करोड़ का क़र्ज़ ले रही है वह पैसा जा कहा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आपके एड वोट से दो-दो सरकारें बनने वाली हैं।उन्होंने कंगना को भारी मतों से जिताने का सभी से आग्रह किया। इस मौक़े पर उनके साथ कंगना रनौत, रवि ठाकुर समेत तमाम स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *