सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
प्रदेश की जनता सामान्यता लोकतंत्र की प्रक्र्रिया में भाग लेने में जागरूक रही है। राज्य का मतदान प्रतिशत का औसत लोक सभा चुनाव -2019 में 72.425 व विधना सभा चुनाव -2022 में 75.6 प्रतिशत जो कि हमेशा राष्ट्रीय औसत में अधिक रहा है।
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में गत तीन चुनावों में मतदान का प्रतिशत राज्य के औसत प्रतिशत से कम हो रहा है, जो कि बेहद चिंता का विषय है। उपमंडलाधिकारी बैजनाथ नागरिक देवी सिंह ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में बैजनाथ विधानसभा का मतदान प्रतिशत 64.66 प्रतिशत रहा है जबकि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में घटकर केवल 63 प्रतिशत ही रहा।
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में बैजनाथ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुल 16 पोलिंग वूथों लोट, बही-2, जमरेला, भुलाणा, पुटेल नगर, राजनगर, धंढोल, चौबीन, नगेहड़, तड़ा-2, कुठार थाथी, संसाल, विल्लिंग, बड़ा भंगाल, मुल्थान तथा धरमाण शामिल है। विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम होना लोकतंत्र के लिए बेहतर नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से ही लोकतन्त्र मजबूत होगा।
उपमंडलाधिकारी नागरिक देवी सिंह ठाकुर ने बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि एक जून को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी सुनिशिचित करें। तभी बैजनाथ क्षेत्र के लिए लोकतन्त्र का पर्व और देश का गर्व नारा पूरी तरह साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में कुल 89698 मतदाता है जिनमें से 45164 पूरुष व 44534 महिला मतदाता है। वहीँ समूचे बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 105 पोलिंग वूथ स्थापित किए जाएंगे।