सुरभि न्यूज़ ब्युरो
सिधवां, बंजार:24 मई
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की असभ्य भाषा पर आपति जताते हुए कहा कि यूं तो कंगना अपनेआप को हिमाचल की बेटी कहती हैं किंतु कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर उनकी टिप्पणियां अमर्यादित एवं असहनीय होती जा रही हैं। जिसपर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने उन पर मानहानि का दावा करने हेतु निर्णय लिया है।
उन्होंने पहले भी कई बार कंगना को चेताया है कि कृपया वो उनके सब्र का इम्तिहान न लें और चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से जनमुद्दों के आधार पर लड़ें या बहस करें।
इंदु पटियाल ने कहा कि कंगना रनौत की भाषा हिमाचली बेटियों जैसी संस्कारी नहीं है। वे कभी अपने प्रतिद्वंदी को बिगड़े हुए शहजादे, नशेड़ी, गंजेडी और पप्पू कहकर मानो अपना कोई आक्रोश व्यक्त कर रही हो, जोकि असैंविधानिक होने के साथ आदर्श आचार संहिता के विपरीत व्यवहार है। जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और मोदी सरकार की तानाशाही से त्रस्त है और कंगना एक संभ्रांत परिवार के चिराग की छवि को खराब करने पर तुली है। मानो वे चुनाव नहीं बल्कि जंग लड़ने आई हैं। प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल ने मशविरा दिया कि कंगना को अपनी वदतमिजी के लिए समय रहते मुआफी मांगनी चाहिए।