सुरभि न्यूज़
छाविंदर शर्मा, आनी
सीटू इकाई की एक बैठक रविवार को आनी में आयोजित की गई जिसमें सीटू के कार्यकर्ताओं सहित रेहडी फडी संचालक मौजूद रहे। बैठक में सीटू के कार्यकर्ताओं ने इंडिया एलाईंस के पक्ष में मतदान और प्रचार करने का फैसला लिया।
बैठक में सीटू संयोजक पदम प्रभाकर ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने दस साल में देश के मेहनतकशों के जीवन को गहरे आर्थिक संकट में धकेला है। देश में बने लेबर कोड़ों को निरस्त किया है, नोटबंदी और कोरोना काल में मजदुरों की आर्थिकी को बर्बाद किया है। वहीं मुद्रीकरण पाईपलाईन के जरिए देश सभी काम निजी हाथों में सौंप दिए हैं ।
पदम प्रभाक ने कहा कि भाजपा को हराना है ताकि इस देश का संविधान और लोकतंत्र बच सके। इस बैठक में सीटु संयोजक आनी पदम प्रभाकर, सह संयोजक मिलाप, हीरा लाल जोशी, चेतराम, पिंगला, पंबन, राजा बाबू, राजकुमारी, सुरज, सोनू तथा सीमा साहिर सीटू व रेहडी फडी यूनियन के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।