पर्यावरण बचाने, वातावरण को स्वच्छ रखने में छात्रों की भागीदारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 05 जून

कुल्लू कान्वेंट स्कूल में आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस वर्ष पर्यावरण की थीम land Restoration, Desertification and Drought Resillence है। पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के सरंक्षण पर ध्यान केंद्रित करना है।

पर्यावरण में दिन प्रतिदिन क्षति हो रही है। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु इको क्लब के छात्रों ने नृत्य एवं स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया। सभी छात्र, छात्राएं, नौनिहाल तथा सभी अध्यापक / अध्यापिकाओं ने हरे रंग के पारिधान पहन कर पर्यावरण दिवस का संदेश दिया। स्कूल के छात्रों ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश देते हुए पौधारोपण किया ताकि सभी को शुद्ध वातावरण मिल सके।

स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुमार एवं स्कूल प्रधानाचार्या रीतू ने इको क्लब के सहयोगी अध्यापक संजना एवं मोनिश को पर्यावरण दिवस के अवसर पर किये गए बेहतरीन आयोजन हेतु तथा छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए सरहाना करते हुए धन्यवाद किया। प्रबंधक सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को जीवन में पर्यावरण के महत्व को बताते हुए अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *