सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
पीएम श्री उत्कृष्ट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में जिला उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा जिला कुल्लू अमर चन्द चौहान की अध्यक्षता में सत्र 2024 -27 के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। चवाई क्षेत्र से संबंध रखने वाले रमेश कुमार का निर्वाचन सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए किया गया। आम सभा में 350 से भी अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से 20 सदस्यों का निर्वाचन किया गया।
आम सभा का संचालन एसएमसी प्रभारी अध्यापक गोविंद ठाकुर ने किया। उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा अमर चन्द चौहान ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया तथा पाठशाला के विकास में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
पाठशाला के अध्यापकों प्रवक्ता डोला राम शर्मा, कुन्दन शर्मा व तेज राम ठाकुर ने ज्वलंत विषयों, नशे की समस्या विद्यार्थियों की अनुपस्थिति, कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग व मोबाइल के उपयोग आदि विषयों पर अभिभावकों से संवाद किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश कुमार, अभिभावक सुभाष शर्मा, एलआर अग्रवाल, झाबे राम शर्मा, ब्यूटी देवी आदि ने पाठशाला की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए सरकार से पाठशाला में प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के पद को शीघ्र भरने की मांग की। आम सभा में सर्वसम्मति से नए सत्र में विद्यार्थियों के लिए ब्लेजर आरंभ करने तथा एक सफाई कर्मी की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया गया ।