सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल में गत दिन सोमवार आसमानी बिजली गिरने से एक महीला, तीन बकरियां और पांच भेड़ों की मौत होने का समाचार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार छोटाभंगाल के स्वाड़ पंचायत के गाँव जुधार की 43 वर्षीय काली देवी पत्नी रोशन लाल आसमानी बिजली की चपेट में आने से उसकी तत्काल ही मौत हो गई। मृतका काली देवी पशुधन को भाटारा डुग नामक जंगल में पति के साथ भेड़ बकारियों को चरा रही थी। ख़राब मौसम के चलते एकदम अचानक आसमानी बिजली गिरने से काली देवी के साथ तीन बकरियां और पांच भेड़ों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना की सुचना स्वाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी देवी, तहसीलदार तथा पुलिस चौकी मुल्थान के प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पहुँच कर छानबीन करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रषित कर दी है। तहसीलदार मुल्थान वरूण गुलाटी ने बताया कि प्रशासन की ओर से 25 हज़ार रूपये की फौरी राहत परिवार को दे दी गई है।
बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल तथा पंचायत प्रधान गुड्डी देवी ने इस घटना का गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन तथा बैजनाथ विधायक किशोरी लाल से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहायता की जाए।