सुरभि न्यूज़ ब्युरो
जुब्बल शिमला, 21 जून
शुक्रवार सुबह प्रदेश के शिमला जिला के जुब्बल में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जुब्बल क्षेत्र के तहत गिलटाडी इलाके में हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। बस में सवार दो यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि बस के चालक व परिचालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में पांच से सात लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में तीन यात्री घायल हुए हैं।