शिमला के जुब्बल में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस खाई में गिरी, चालक-परिचालक सहित 4 की मौत तीन घायल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

जुब्बल शिमला, 21 जून

शुक्रवार सुबह प्रदेश के शिमला जिला के जुब्बल में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जुब्बल क्षेत्र के तहत गिलटाडी इलाके में हिमाचल पथ परिवहन निगम  की एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। बस में सवार दो यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि बस के चालक व परिचालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में पांच से सात लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में तीन यात्री घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह लगभग सात बजे उस समय हुआ, जब एचआरटीसी की बस कुडु से गिलटाडी जा रही थी। गिलटाडी के पास चुआरी कैंची में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस रेलिंग को तोड़ती हुई खाई में लुढ़कती हुई दूसरी सड़क में जा गिरी। यहां पर बस पैराफिट पर अटक गई। अन्यथा बस सीधे नदी में जा पहुंचती। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।
पुलिस व प्रशासन की टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू किया। मृत्तकों व घायलों को खाई से निकाला। जुब्बल के थाना प्रभारी ने बताया कि चार लोगों की बस हादसे में मौत हुई है। इनमें चालक व परिचालक भी शामिल हैं। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। चालक व परिचालक के अलावा अन्य मृतक स्थानीय गांवों के हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें सिविल अस्पताल रोहड़ू में भर्ती करवाया गया है।
मृतकों की पहचान
1. कर्म दास, ड्राइवर, एचआरटीसी
2. राकेश कुमार, कंडक्टर
3. बिरमा देवी पत्नी अमर सिंह
4. शाह पुत्र चंदर शाह (नेपाल)
घायलों की पहचान
1. जियेन्दर रंगटा
2. दीपिका पुत्री संजय ठाकुर (गिलटारी)
3. हस्त बहादुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *