सुरभि न्यूज़ ब्युरो
बिहाली, लारजी
भारत सरकार के निर्देशानुसार एनएचपीसी के पार्बती-III पावर स्टेशन में 21 जून 2024 को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर कार्मिकगणों ने एनएचपीसी कॉलोनी सपांगनी में योग प्रोटोकाल के अनुसार प्रात: 7.00 बजे से 8.00 बजे तक पारिवारिक सदस्यगणों के साथ योगाभ्यास के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया।
पार्बती-III पावर स्टेशन प्रमुख महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश चंद, महाप्रबंधक (विद्युत), कबिराज नायक व महाप्रबंधक (सिविल) ए. षणमुगम सहित पावर स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों और महिलाओं “योगा-अभ्यास कार्यक्रम” में भाग लिया।
इस अवसर पर प्रकाश चंद ने कहा कि “योग” को अपनी दिनचर्या में अपना कर हम स्वयं को स्वस्थ रखें तथा अपने देश, निगम, और परिवार की प्रगति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करें ।