तीर्थन घाटी गुशैनी में रन फॉर जीएचएनपी से हुआ विश्व धरोहर उत्सव-2024 का आगाज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

परस राम भारती, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार

जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में हर वर्ष की भांति विश्व धरोहर उत्सव-2024 का आगाज हो गया है। 21 जून से 25 जून तक मनाए जा रहे इस उत्सव के दौरान ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की तीर्थन रेंज शाईरोपा में अनेकों गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

तीर्थन घाटी के केन्द्र बिन्दु गुशैनी में इस उत्सव का आगाज जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां द्वारा रन फॉर जीएचएनपी के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुशैनी से देहूरी तक हुई इस पांच किलोमीटर की दौड़ में गुशैनी और बठाहड स्कूल के करीब 200 छात्र छात्राओं, स्थानीय महिलाओं, युवाओं, विभागीय अधिकारियों और बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने हिस्सा लिया।

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी के वन मण्डल अधिकारी सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीएचएनपी की समृद्ध यूनेस्को विरासत का संरक्षण करके इसे संजोए रखना है। रन फॉर जीएचएनपी और अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण एवं वन्य जीव सरंक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इन्होंने बताया कि 25 जून को इस उत्सव का समापन होगा ।

गौरतलव है कि विश्व धरोहर स्थल ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को वर्ष 2014 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया था। हिमाचल प्रदेश राज्य में यह पार्क 700 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। प्रदेश और यहां के स्थानीय लोगों के लिए यह एक गर्व का विषय था। विश्व धरोहर का दर्जा मिलने से यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और स्थानीय लोगों को घरद्वार पर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है। इसी खुशी में पार्क प्रबंधन द्वारा हर वर्ष जून माह में विश्व धरोहर उत्सव का आयोजन जाता है।

 

रन फॉर जीएचएनपी के लिए प्रतिभागियों को छात्र, छात्राओं, पुरष ओपन और महिला ओपन चार वर्गो में रखा गया था। इस दौड़ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से गुशैनी स्कूल के प्रदीप कुमार प्रथम, चन्दन जुफरा द्वितीय और हरीश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग से गुशैनी स्कूल की नेहा प्रथम, सुमन द्वितीय और बठाहड़ स्कूल की मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। पुरष ओपन वर्ग से शर्ची गांव के गौरव ठाकुर प्रथम, रिखली गांव के अजय विमल द्वितीय और तलयारा गांव के पुष्पेंद्र ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला ओपन वर्ग से जागृति स्वयं सहायता समूह रिखली गांव की तारा देवी प्रथम, रिखली गांव की ही पूनम द्वितीय और शिल्ह गांव की भावना तीसरे स्थान पर रही। रन फॉर जीएचएनपी के सभी विजेताओं को इस उत्सव के समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

विश्व धरोहर उत्सव-2024 के उपलक्ष्य में आयोजित रन फॉर जीएचएनपी कार्यक्रम आगाज के अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, सीएफ संदीप शर्मा, एसडीएम बंजार पंकज शर्मा, डीएफओ सचिन शर्मा, डीएफओ सराज मनोज कुमार, एसीएफ हंस राज, तहसीलदार बंजार रमेश कुमार, मत्स्य अधिकारी बीके आर्य, तीर्थन रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद, सैंज रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेन्द्र कुमार, जीवानाला रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रम सिंह और तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने भी रन फॉर जीएचएनपी में अन्य प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाई।

इस दौड़ प्रतियोगिता के दौरान कानून व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए एसएचओ बंजार रामलाल ठाकुर अन्य जवानों सहित स्वयं मौके पर मौजुद रहे। आपातकाल वाहनों को छोड़ कर दोनों ओर से यातायात करीब आधा घंटा के लिए रोक दिया गया था।

रन फॉर जीएचएनपी कार्यक्रम के उपरांत देहुरी में स्कूली छात्र छात्राओं के लिए विश्व योग दिवस के अवसर पर योगा सत्र का आयोजन किया गया। इको टूरिज्म फेसिलिटेटर एवं योगा ट्रैनर गोविन्द सोनू ठाकुर ने बच्चों को योग आसन का महत्व और उपयोगिता बताकर कई प्रकार के आसनों का अभ्यास भी करवाया। इन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को अपना तन और मन स्वस्थ रखने के लिए योग करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *