Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
छविंद्र शर्मा, आनी
- हिमाचल में जिलास्तरीय मेलों से लेकर अंतर्राष्ट्रीयस्तर समर फेस्टिवल में बिखेर चुकी हैं अपनी मखमली आवाज़ का जादू
आनी क्षेत्र के एक छोटे से गाँव पावी (ग्राम पंचायत बटाला) से संबंध रखने वाली उषा शर्मा ने लोक गायिकी के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उषा का बचपन से ही संगीत के प्रति जुनून था और इस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करने का सपना भी था।
उषा ने संगीत में शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत. लोक गायिकी को एक नया रूप देते हुए. संगीत प्रेमियों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। उषा शर्मा हिमाचल के ग्रामीण मेलों से लेकर जिला स्तरीय और अंतर्राष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमला में भी अपनी मखमली आवाज़ का जादू बिखेर चुकी हैं।
उषाशर्मा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संगीत बिषय में एमए किया है और पिछले तीन वर्षों से डॉ. टी सी कौल और प्रो. रोहित ठाकुर से संगीत की तालीम ले रही हैं।
इसके अलावा उषा शर्मा ने 2008 में वॉइस ऑफ़ कुल्लू टॉप- 9 में रहीं जबकि 2019 में किशोर नाईट विजेता रहीं। साथ ही 2019 में यूथ फेस्टिवल में फोक सांग में प्रथम उपविजेता और 2024 में वॉइस ऑफ़ बुशहर प्रथम उपविजेता भी रहीं।
संगीत के क्षेत्र में उषा शर्मा प्रो. रोहित ठाकुर और प्रो.दीपक शर्मा और डॉ. टिंकू कौल को अपना गुरू मानती हैं ।