सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को आयोजित किए जाने वाले अन्तराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर विश्वभर में विभिन्न स्थानों में योग दिवस आयोजित किया वहीँ छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में स्थित विभिन्न सरकारी संस्थानों, पंचायत स्तर तथा अन्य स्थानों में भी अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के चलते कई प्रकार की योग क्रियाएं की।
चौहार घाटी के बरोट में स्थित पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के बेराजगेट के समीप खुले मैदान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरोट के लगभग छः सौ बच्चों, स्कूली स्टाफ तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बरोट टोली के कार्यकर्ताओं नें सयुंक्त रूप से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया। पाठशाला बरोट के हिंदी प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने ओम उच्चारण से योगासन व प्राणायाम का अभ्यास करवाने के साथ सूर्या नमस्कार के कई आसनों का अभ्यास करवाया।
स्कूल प्रबंधन कमेटी की नई कार्यकारिणी का किया गठन
चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में पाठशाला के प्रधानाचार्य राज कुमार ठाकुर की अगुवाई में स्कूल प्रबंधन कमेटी का नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन कमेटी की पुरानी कार्यकारिणी को हटाकर नई कार्याकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान अविभावकों ने बढ़चढ़ भाग लिया।प्रधानाचार्य राजकुमार ने बताया कि इस नव गठित स्कूल प्रबंधन कमेटी में वन्दना ठाकुर सर्वसम्मति से अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है। रूलिंग गाँव के कमलेश कुमार, स्वाड़ गाँव के यशपाल, थुजी गाँव के शुभकरण, ढरांगण गाँव की गीता ठाकुर, तरवाण गाँव की किरणा, कहोग गाँव की उमा भारती, पीएस सी कलौनी बरोट से दलीप कुमार, गाँव वोचिंग से सरस्वती, गाँव ढरांगण से वशंभरी, बखलोग गाँव के देविंदर कुमार, ढरांगण गाँव से प्यार चंद, मियोट गाँव से हेमा ठाकुर तथा लोहारडी गाँव से सुवीना ठाकुर को सदस्य के रूप में चुना गया है जबकि स्थानीय बीडीसी सदस्य कृष्ण कुमार तथा ढरांगण गाँव के पूर्व सूबेदार रामदेव को सर्व सम्मति से विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चुना गया है। | प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर सहित पाठशाला के समस्त अध्यापकों ने स्कूल प्रबंधन कमेटी की नई कार्यकारिणी को बहुत – बहुत बधाई दी तथा उनका फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित भी किया।