Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
राजकीय जमा दो विद्यालय पलाहच बंजार में स्कूल की नई एसएमसी का गठन किया गया। जिसमें शिक्षकों व अभिभावकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। नवगठित एसएमसी में यज्ञ दत्त को अध्यक्ष चुना गया, जबकि सदस्यों में चमन शर्मा, कांता देवी, राम प्यारी, अनीता देवी, पूर्ण सिंह, सवित्रा देवी, परमेश्वरी देवी, हेम राज, उर्मिला देवी, सोम दत्त, चन्द्रा देवी, देवी राम, नोक सिंह, निर्मला देवी तथा पूर्ण चन्द के नाम शामिल हैं जबकि प्रवक्ता रवि प्रकाश और राजेश कुमार को अध्यापक सदस्य और प्रेम सिंह को मुख्य सलाहकार चुना गया।