सुरभि न्यूज़ ब्युरो
नगवाईं, 22 जून
एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण- II द्वारा दिनांक 22 जून 2024 को सैंज डिस्पेंसरी में आइवी अस्पताल, मोहाली के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पार्बती-II परियोजना के महाप्रबंधक(यांत्रिक) रणजीत सिंह ने चिकित्सा शिविर का विधिवत उदघाटन किया। परियोजना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ज्योतिर्मय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मीरा जैन एवं आइवी अस्पताल के डॉ. मनोज शर्मा, यूरोलॉजिस्ट, डॉ. शिवानी, ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. अजय, हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों की जांच की गई। शिविर में परियोजना के कर्मियों, संविदा कार्मिकों, स्थानीय लोगों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में 85 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की गई। इस कार्यक्रम में परियोजना के शाजी. के, महाप्रबंधक(विद्युत), राकेश सिंह नरवारिया, समूह वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल), करुणाकर अरीजला, समूह वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत) तथा आइवी अस्पताल के सुमीत, परियोजना के पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।