सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के ग्राम पंचायत खलैहल के बड़ी व छोटी झरवाड़ में कुल्लवी गीत ‘खले पड़ी तेरे गे नाटी ओ रीतुए खोले खिड़की’ की शूटिंग की गई। इस कुल्लवी गीत में महिला मंडल छोटी झरवाड़ की महिलाओं स्नेखा, धुपकू, सकीना,चंद्रमणी, श्रेष्ठा देवी, शालीनी, दिव्या तथा यमुना ने बेहतरीन नाटी की प्रस्तुति दे कर अपने अभिनय का कुशल परिचय दिया। गीत को प्रदेश के लोकप्रिय लोक गायक अक्षय ठाकुर ने अपनी
मधुर आवाज़ दी है।
अक्षय ठाकुर ने बताया कि कुल्लवी गीत को उन्होंने स्वयं ही लिखा है जबकि गीत में जोगिन्द्र नगर की प्रिया ठाकुर व कुल्लू के बद्रोल से नीरज ठाकुर ने अभिनय में मुख्य भूमिका निभाई है। गीत की रिकोर्डिंग रामपुर के खुबसूरत स्थलों में की गयी है जबकि नवीन जोशी ने मधुर संगीत दिया है। विट्टू ठाकुर तथा अक्षय ठाकुर ने अपने कैमरा में खुबसूरत दृश्यों को कैद केर कुशल भूमिका निभाई है जबकि गीत में मेघ सिंह विशेष सहयोग दिया है।