Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू
उपायुक्त कुल्लू के रीडर बुध राम ठाकुर सेवानिवृत हो गए हैं। उनकी सेवानिवृति पर उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रविश अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अश्विनी कुमार, सहायक आयुक्त उपायुक्त कुल्लू शशि पाल नेगी, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला तथा जिला राजस्व अधिकारी सुरभि नेगी ने ठाकुर बुध राम को उनकी सेवानिवृति पर बधाई दी है ।
उपरोक्त प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि तीस वर्षों तक ईमानदारी से ठाकुर बुध राम ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। जिला प्रशासन ने इसके लिए उन्हें बधाई दी है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त कार्यलय कुल्लू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनीष गुलेरिया, उपाध्यक्ष तापे राम, महासचिव पंकज ठाकुर तथा उपायुक्त कार्यलय कर्मचारी संघ के समस्त सदस्यों ने बुधराम ठाकुर को सेवानिवृति पर बधाईयाँ दी तथा उनके सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना की है ।








