सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू
हिमाचल पेंशनर्स महासंघ नग्गर खंड की मासिक बैठक का आयोजन शुभम कैफे कटराई में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान लालचंद ठाकुर ने की। इस बैठक में पेंशनर संघ के लगभग 45 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पेंशनर्स से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों से जीवन प्रमाण पत्र भरकर कोष कार्यालय कुल्लू में शीघ्र जमा कराने तथा साथ में इनकम टेक्स रिटर्न भरने का आग्रह किया गया।
बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सरकार से जोर शोर से मांग की गई कि पेंशनरों की बकाया डी ए किस्त का एरियर तथा पेंशनर एरियर जल्द से जल्द जारी किया जाए। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पेंशनर्स को तन मन धन से कार्य करने का आवाहन किया। इस दौरान बैठक में प्रेस सचिव हीरालाल ठाकुर और पेंशनर महासंघ नग्गर खंड के सदस्य उपस्थित रहे।