सुरभि न्यूज़
आनी
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में एक युवक द्वारा 15 वर्षीय नाबालिग के मुंह पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है।
एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती ने आनी थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है कि वह मैदान में बैठी थी।
उझी दौरान एक युवक पीछे से इसके पास आया और चेहरे पर कुछ डाल दिया, जिससे इसे बहुत दर्द के साथ जलन होने लगी।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि युवक अकसर उसे तंग करता था और छेड़छाड़ करता था।
पुलिस ने युवती की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354 (ए), 506 और सेक्शन 12 ऑफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।