सुरभि न्यूज़ ब्युरो
पतलीकुहल, कुल्लू
जिला कुल्लू में प्लम के साथ नाशपाती का सीजन शुरू हो चुका है। कुल्लू के पतलीकूहल के आसपास क्षेत्रो में प्लम के साथ नाशपाती तुड़ान ने भी जोर पकड़ लिया है। जून में कम हुई बारिश के चलते इस बार नाशपाती का आकार अच्छा नहीं बन पाया है, फिर भी बागवानों ने नाशपाती का तुड़ान शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में मंडियों में नाशपाती की भी ज्यादा खेप आने की संभावना है।
पतलीकूहल सब्जी मंडी में सुबह से ही बागबान अपने उत्पाद बेचने के लिए पहुंच रहे है और प्लम के साथ नाशपती भी मंडियों में आना शुरू हो गयी है। कुल्लू मनाली के मध्य स्थित पतलीकूहल सब्जी मंडी के आढ़ती अजय ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को प्लम 20 से 70 रुपये और नाशपाती 30 से 100 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रही है।
नाशपाती के भी अच्छे दाम मिलने से बागवानों को अच्छा आर्थिक लाभ मिल रहा है। पतलीकूहल सब्जी मंडी के अध्यक्ष कुंज लाल ठाकुर का कहना है कि बागबानों को प्लम और नाशपती के अच्छे दाम मिलने से लोगो की आर्थिकी बढी है । वही 20 जुलाई के करीब सेब भी सब्जी मंडी में पहुंचना शुरू हो जाएगा ।