पतलीकुहल में खेल मैदान को प्रशासन व पंचायतें नहीं करवा पा रही खाली

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

पतलीकुहल, कुल्लू

कुल्लू और मनाली के बीच स्थित पतलीकुहल कस्बा बढ़ी तेजी से व्यापारिक क्षेत्र बनता जा रहा है। कुल्लू से मनाली तक तू लेन राजमार्ग के बनने के बाद पतलीकुहल में कई लोग व्यापार करने की और आकर्षित हो रहे हैं। पतलीकुहल के पुराने बाजार को बचाने के लिए राजमार्ग को पतलीकुहल के बाहर से निकाला गया है। जिसके चलते लोग अब पतलीकुहल की पुरानी सड़कों पर गाड़ियों को पार्क कर रहे हैं जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने पतलीकुहल में स्थित एकमात्र खेल मैदान को ही लंबे समय से पार्किंग का अड्डा बना रखा है। मैदान में पार्किंग के चलते स्थानीय बच्चें खेल नहीं पा रहे हैं। पार्किंग के चलते ही शाम को अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ घूम नहीं पा रहे हैं। मैदान में कटराईं पंचायत द्वारा लोगों को आराम करने के लिए बेंच लगाये गए हैं परन्तु बैठने की सुविधा लोगों को कम ही मिल रही है। परंतु पंचायत द्वारा आराम के लिए लगाये ये बेंच शोपीस बन कर राह गए हैं।

मैदान में पार्किंग के चलते जगह – जगह गंदगी के ढेर लग चुके हैं परंतु मैदान के लिए लड़ने वाली हलाण -2 और कटराईं पंचायतों को मैदान की साफ़ सफ़ाई की कोई परवाह नहीं है। बैसे तो दोनों पंचायत अपने – अपने क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के कहने पर सफ़ाई का विशेष ध्यान रख रही है परंतु इस मैदान की दोनों पंचायतों को कोई परवाह नहीं है। इस मैदान में पार्किंग का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार इस मैदान को हिमाचल दस्तक में खबर छपने के बाद प्रशासन के आदेश के बाद ख़ाली करवाया गया है। मैदान में बार बार लोगों द्वारा पार्किंग करना दोनों पंचायतों की नाकामी को दर्शाता है।

कटराईं पंचायत हर वर्ष इस मैदान को व्यापारिक गतिविधि के लिए डोम लगाने को देती है जिसके बदले पंचायत को मोटी रकम अदा की जाती है, परंतु खेद की बात है कि इस मैदान पर उन पैसों से किसी प्रकार की मरम्मत नहीं की जाती। पार्किंग और डोम के करण मैदान के फ़र्श पर बिछाई गई कंकरीट उखड़ गई है परंतु पंचायतों को बच्चों के खेल अभ्यास से कोई लेना देना नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मैदान को व्यापारिक गतिविधियों के लिए बिल्कुल भी प्रयोग न किया जाए क्यूँकि पतलीकुहल में यह एकमात्र मैदान है और इस मैदान पर बच्चे अपनी खेलो का अभ्यास करते हैं और वर्ष में एक बार यहाँ पर रामनवमी मेला का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा यहाँ पर कभी कभार जनसभा का आयोजन किया जाता है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को पंचायतों को शीघ्र मैदान ख़ाली करवाने का आदेश देना चाहिए और पंचायतों को भी बच्चों के हित में इस मैदान को व्यापारिक गतिविधियों के लिए किसी संस्था को नहीं देना चाहिए।

उधर उपमंडल अधिकारी कुल्लू विकाश शुक्ला का कहना है कि मामला मेरे ध्यान में है, मैदान को ख़राब नहीं होने दिया जाएगा। मैदान का शीघ्र ही मौक़ा किया जाएगा उसके बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *