सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 03 जुलाई
जिला कुल्लू में बरसात शुरू होने वाली है। बरसात के दौरन कुल्लू घाटी में पेड़ गिरने, भुसखलन और बाढ़ के कारण विद्युत लाइनों को नुकसान पंहुचता है। इन क्षतिग्रस्त लाइनों से लोगों को करंट लगने का खतरा रहता है।
अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग रोहित ठाकुर ने सभी लोगों से अपील करते हुए निर्देश दिए है कि बरसात के मौसम में बिजली जनित हदसो से बचने के लिए बिजली के खंभों और स्टे तार को छूने से बचे। बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे। बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम आयोजित न करें तथा नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।
खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो किसान उचित दूरी रख कर ही जुताई करे और बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), और संबंधित सब स्टेशन पर सूचना दे।
उन्होंने अगाह करते हुए बताया कि यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करें तथा बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने का जोखिम न ले।
कोई भी ब्यक्ति किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करे तथा बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या लाइन टूट कर नीचे गिर गई है, तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), जेई या फिर सब स्टेशन पर सूचना दे ताकि समय पर सुधार हों सके।
उन्होंने कहा कि बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंट्रिवाल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है और आवश्यकता पर टोल फ्री नं. 1800 180 8060 या 1912 पर संपर्क करे।
यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु सबसे पहले अपने आपको किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें, फिर अपने जूते, जो भीगे ना हो, कोई भी धातु लगे ना हो, वह पहने, फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे, यदि विद्युत घात घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे। व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए। इस तरह उपरोक्त साबधानी अपना कर अपनी तथा दूसरे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।