सुरभि न्यूज़ ब्युरो
रायसन, 4 जुलाई
जिला कुल्लू के रायसन स्थित आंखों के अस्पताल में 5 दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय विहीनता निवारण समिति द्वारा किया जा रहा है। यह शिविर 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होगा। डॉक्टर डेनिस ने बताया कि 10 से 12 जुलाई के वीच मरीजों की भर्ती व जांच की प्रक्रिया होगी। उन्होंने बताया इस शिविर में दिल्ली एमस अस्पताल से अनुभवी नेत्र चिकित्सक डाक्टर अंकिता , सुरभि, रितिका एवम देवा आशीष भाग लेंगे। डेनिस ने बताया कि इस शिविर में मरीजों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। शिविर में मरीज आखों का इलाज व शल्य चिकित्सा करवा सकते हैं।