सुरभि न्यूज ब्यूरो
कुल्लू, 17 जुलाई
जिला कुल्लू में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस थाना कुल्लू व बंजार में मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत दो मामले हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक किर्तीकेयन जी चंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने ढालपुर समीप जीप युनियन में गश्त के दौरान एक युवक के कब्जे से 4.66 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद कीया है।
आरोपी की पहचान गोविंद (23 वर्ष) पुत्र चेत राम निवासी चौकी डोभी डाकघर पुईद जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना बंजार की टीम ने फागू पुल के पास गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक युवक के कब्जे से 48 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद की है।
आरोपी की पहचान राजेंद्र सिंह (48 वर्ष) पुत्र कर्म सिंह निवासी सनाड़ डाकघर मंगलौर जिला कुल्लू के तौर हुई है।
उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध क्रमश पुलिस थाना कुल्लू में धारा 21 व पुलिस थाना बंजार में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले पंजीकृत किए गए हैं। उपरोक्त मामलों में अगामी जांच जारी है।