पेयजल समस्या से जूझ रहे है मंडलगढ़ पंचायत के निवासी, अधिशासी अभियन्ता से मिला प्रतिनिधि मंडल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

पतलीकूहल कुल्लू ( बौद्ध)

लाखों रुपए की लागत से बनी शेलडी से डोभी पेय जल योजना पिछले कई दिनों से हांफ रही है। हालांकि सोर्स में पानी की कमी नहीं है। मगर रिसाव होने के कारण ग्रामवासियों को भरपूर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इसी पानी की समस्या को ले कर मंडलगढ़ पंचायत के लोगों का प्रतिनिधि मंडल कुछ दिनो पहले अधिशासी अभियन्त जल शक्ति विभाग कटराइं से भी मिला था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि चंद दिनों में पानी की आपूर्ती सुनिश्चित की जायेगी। मगर वार वार हर कहीं से पाइपें टूट जाने के कारण ग्रामिणों को पीने के पानी की दिक्कत पेश आ रही है। लोगों को मवेशियों व पीने के लिए पानी काफी दूर से गाड़ियों से लाना पड़ रहा है।

गांवों के स्थानीय निवासी बीर सिंह जसपा, शेर सिंह, रमेश, तारा सिंह व शिव राम ने बताया कि हम ने कई वार जल शक्ति विभाग को काम के लिए हर संभव योगदान किया। लेबर भी प्रदान की मगर कुछ समय के लिए पानी आ जाता है। फिर समस्या ज्यों की त्यूं वनी रहती है। इन का कहना कि विभाग को जब गांवों वाले हर संभव सहायता प्रदान करते हैं तो विभाग सही कार्य क्यूं नही करवाता है।

जब इस वारे सहायक अभियन्ता योगेश से वात की गई तो बताया कि दोलीनाला प्रॉजेक्ट के पास मेंन लाइन की पाइप टूट गई है जिसे आज ही रिपेयर किया जाएगा और गांवों को पानी उपलब्ध किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यदि पानी की आपूर्ती जस की तस वनी रही तो लोग सड़क पर उतर जाएंगे। डोभी शिम के लोगों ने बताया कि सोर्स में पानी की कोई कमी नही है । मगर विभाग की लापरवाही से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *