सुरभि न्यूज़
मनाली ( बौद्ध)
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने पतलीकूहल में शोरूम खोलने के बाद अब सविर्स स्टेशन भी खोल दिया है। कंपनी महाप्रबंधक श्री महाजन ने बाकायदा रिबन काटकर पतलीकूहल में कंपनी के इस आथोराईजड सर्विस स्टेशन का शुभारंभ किया।
इस मौके को यादगार बनाने के लिए केक काटकर सारे स्टाफ को बांटा गया। महाप्रबंधक श्री महाजन ने कहा कि कंपनी प्रदेश के आधिकतर प्रमुख व्यापारिक स्थलों पर सफलतापूर्वक महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के शोरूम और सर्विस स्टेशन चला रही है।