सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, 12 अगस्त
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में सोमवार को एनएसएस स्वयं सेवियों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत देवदार इत्यादि प्रजाति के सदाबहार पौधे लगाए गए। प्रवक्ता उमाशंकर दीक्षित ने बताया कि एनएसएस इकाई कुंगश के बच्चों ने देवदार के पौधों का रोपण करके स्कूल परिसर को गुलजार किया। स्कूल के एनएसएस प्रभारी डालमिया ठाकुर ने बताया कि एनएसएस के बच्चों ने उत्साहित होकर पौधारोपण
कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया तथा स्कूल परिसर को चकाचक करके स्थानीय लोगों को हरियाली व लगातार भूमि कटाव से हो रहे नुक़सान का भी संदेश दिया। पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यापकों ने भी पौधारोपण किया। इसमें एनएसएस प्रभारी डालमिया ठाकुर. महिला प्रभारी बिपा वर्मा तथा एनएसएस के लगभग चालीस स्वयं सेवी शामिल थे।