सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
पीएम श्री उत्कृष्ट विद्यालय आनी में शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान तथा खेल दिवस का विधिवत आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्चतर जिला शिक्षा उपनिदेशक व प्रधानाचार्य पी एम श्री उत्कृष्ट विद्यालय आनी अमर चन्द चौहान ने की। इस दिवस के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रारम्भिक शिक्षा में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने संख्या ज्ञान तथा बुनियादी साक्षरता ज्ञान आधारित प्रस्तुतियां दीं।
शिक्षा सप्ताह संयोजक प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने जानकारी दी कि एफएलएन दिवस नोडल शिक्षक डॉ. इन्द्र ठाकुर व स्त्रोत शिक्षक पंकज ठाकुर, सोनू शर्मा तथा इन्दु ठाकुर ने बच्चों को आधार भूत संक्रियाओं तथा अक्षर ज्ञान पर विस्तृत जानकारी दी।
खेल दिवस नोडल शिक्षक भुवनेश्वर ठाकुर, रनजीत ठाकुर तथा महेन्द्र किशोर के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र – छात्राओं ने पारम्पारिक खेलों जैसे- गैलरी, पीठू, लंगड़ी तथा ठापू आदि खेलों द्वारा एक रुचिकर वातावरण बनाया।
मुख्य अतिथि उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा जिला कुल्लू अमर चौहान ने पाठशाला के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पारंपरिक खेलों के संवर्धन तथा विद्यार्थियों में संख्या ज्ञान तथा बुनियादी साक्षरता के ज्ञान पर बल देने की अपील की। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रभारी श्यामा नंद, एस.एम.सी. अध्यक्ष रमेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार चमन शर्मा तथा विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।