मणिमहेश जा रहे चार दोस्तों की खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
चंबा, 24 अगस्त
आज शनिवार सुबह भरमौर-पठानकोट हाईवे पर मणिमहेश छोटे शाही न्हौण के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिर जाने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि तीन श्रद्धालु घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए डलहौजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
माना जा रहा है कि रात भर सफर करने के बाद संभवतः चालक को सुबह के वक्त नींद की झपकी आ गई होगी। जिससे वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गए। यह सभी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सभी दोस्त पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान 26 अगस्त को होने वाले छोटे शाही न्हौण के दौरान पवित्र डल में डुबकी लगाने की इच्छा लेकर घर से निकले थे। लेकिन शनिवार की सुबह लगभग 5.30 बजे के आसपास भरमौर-पठानकोट हाईवे पर बनीखेत व लाहड़ के बीच तलगुट गांव के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे जा गिरी और झाड़ियों में फंस गई।
गाड़ी के गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाल कर डलहौजी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को हादसे की सूचना दी।
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जिसकी मृतक की पहचान 40 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी मकान नंबर 11393, नया सुभाष नगर, गली नं. 6 बस्ती जोधवाल लुधियाना पंजाब के तौर पर हुई है।
तीन घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिनकी पहचान चालक संदीप कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी वार्ड नं. 1, माता काली नगर फिलौर जालंधर पंजाब, कर्ण पुत्र प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गाड़ा रोड फिलौर जालंधर पंजाब और राहुल कुमार प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गाड़ा रोड फिलौर जालंधर पंजाब के तौर पर हुई है।
पुलिस परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *