Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
पर्यावरण के संरक्षण एवं संबर्धन के उद्देश्य से तुमन गाँव के युवाओं ने रविवार को गाँव में पीपल का धार्मिक पौधा रोपा। इस दौरान गाँव के समाज सेवी चेत राम शर्मा, युवक मंडल प्रधान चुन्नु शर्मा तथा डालमियां शर्मा सहित अन्य कई युवा मौजूद रहे।
युवा स्वयं सेवी डालमियां शर्मा ने बताया कि पीपल एक ऐसा धार्मिक वृक्ष है, जो हर समय ऑक्सीजन प्रदान करता है। इसके पत्ते जहाँ धार्मिक कार्यों में प्रयुक्त होते हैं, वहीं पीपल का औषधीय महत्व भी है।
डालमियां शर्मा ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं।