सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 28 अगस्त
कुल्लू में आज बुधवार 28 अगस्त को लोअर वैली छात्र संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
संगठन का गठन सनी ठाकुर (पूर्व अध्यक्ष), केशव ठाकुर व अभिशेक शर्मा के नेतृत्व में किया गया।
उमेश ठाकुर को सर्वसमति से लोअर वैली छात्र संगठन का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष कनव ठाकुर व राधिका ठाकुर, महासचिव विवेक ठाकुर व आबिका ठाकुर, सचिव कैलाश, पवन कुमार व सिया, सहसचिव मोहित ठाकुर व समर, कोषाध्यक्ष सिया व तानिया, मीडिया प्रभारी आर्यन देव, सांस्कृतिक सचिव संजना व ईशा को नियुक्त किया गया।