भर्ती के लिए सम्बंधित कार्यालय में सादे कागज़ पर आवेदन पत्र सभी वांछित प्रमाण पत्रों सहित 23 सितम्बर 2024 तक पहुच जाने चाहिए। इन पदों के लिए केवल वही महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी, जो उपरोक्त रिक्तियों के लिए केवल संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित क्षेत्र में से रह रहे परिवार से संबंध रखती हो।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कार्यकर्ता और सहायिका दोनों के लिए 12वीं पास होनी चाहिए। उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिसका प्रमाणपत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी/प्रति हस्ताक्षरित किया होना चाहिए।
उच्च शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग, विधवा, स्टेट होम/बालिका आश्रम के इनमेट्स, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता, जिनके पति पिछले सात वर्ष से अनट्रेसेबल हो, एससी/एसटी, ओबीसी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/बाल सेविका/बालवाड़ी टीचर/नर्सरी टीचर/उसी वार्ड में कार्य कर रही सिलाई अध्यापिका/शिशुपालक और उन परिवारों की अविवाहित लड़कियों को जिसमें दोनों ही लडकियां हो और कोई बालक न हो, उन्हें निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार अंक दिए जाएंगे।
इसके अलावा विवाहित महिलाएं जिसकी दो पुत्रियां हो और कोई पुत्र न हो, उन्हें भी निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार अंक दिए जाएंगे। जिसके लिए प्रार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.