आनी क्षेत्र के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा दलाश ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत निशा देवी गांव सोईधार व अविनाश ठाकुर गांव चनोठी को दो- दो लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की है।
शाखा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निशा देवी के पति रजनीश कुमार की सिर में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी। रजनीश कुमार ने बैंक में बचत खाते के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवा रखा था और इसी बीच एक हादसे के कारण उनकी मौत होने पर बैंक प्रशासन ने सम्बन्धित बीमा धारक की नामित उनकी पत्नी को बीमे के बारे में बताया और बीमे के कलेम के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत होने पर बैंक प्रबन्धन ने क्लेम को जल्द सेटल करवाया और स्व. रजनीश कुमार के बीमे की राशि दो लाख रुपये का चेक नामित उनकी पत्नी निशा देवी को प्रदान किया।
वहीं बैंक की एक अन्य खाता धारक पल्लवी ठाकुर का भी बिमारी के कारण देहांत हो गया था, ऐसे में उनके द्वारा करवाये गए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की राशि का चेक नामित उनके भाई अविनाश ठाकुर को बीमा राशि प्रदान की गई। रजनीश कुमार व पल्लवी ठाकुर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा दलाश में बीमा करवाया था। बैंक के शाखा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने दोनों के परिजनों को ये बीमा राशि चेक के द्वारा प्रदान की। प्रबन्धक ने बताया कि बैंक की बीमा योजना के लिए 18 से 50 साल के सभी खाता धारक इसके पात्र हैं। और ऐसे में परिवार की सुरक्षा के लिए सभी को ये बीमा करवा लेना चाहिए।