चौहार घाटी में बरोट के ठंडी गोलाई में गाँधी जयंती पर तीन दिवसीय मेले में लोक गायक डावे राम कुल्लवी तथा सन्तोष कुमार उर्फ तोषी मचाएंगे धमाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशीराम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी की बरोट पंचायत के ठंडी गोलाई स्थान पर गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में युवक मंडल बरोट, महिला मंडल बरोट तथा ग्राम सुधार कमेटी बरोट के सौजन्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्तूबर से 4 अक्तूबर तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है। युवक मंडल बरोट के अध्यक्ष महिंद्र कुमार ने बताया कि 2 अक्तूबर को तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर द्वारा किया जाएगा तथा समापन पर द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मेले में कबड्डी, बालीवाल, रस्साकसी, घड़ा तोड़ना आदि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा वहीँ मेले में शरीक होने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए बरोट, झरवाड़, थुजी, ढरांगण आदि महिला मंडल की महिलाएं नाटी लोगों की आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इसके साथ चौहार घाटी के दुर्गम गाँवों तथा छोटाभंगाल की महिला मंडल की महिलाएं भी नाटी प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी।

मेले के दूसरे दिन तीन अक्तूबर को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोकगायक डावे राम कुल्लवी तथा छोटाभंगाल पोलिंग गाँव के लोकगायक विजय कुमार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

चार अक्तूबर को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में चौहार घाटी बड़ी झरवाड़ गाँव के लोकगायक राजकुमार लगवाल तथा जिला कुल्लू के प्रसिद्द कुल्लवी कलाकार सन्तोष कुमार उर्फ तोषी अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *