Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय जानी की राज्य स्तरीय रैंकिंग हेतु महाविद्यालयों के क्लसटर लेवल पर बनी कमेटी का गुरुवार को महाविद्यालय में निरीक्षण आगमन हुआ। इस मौके पर स्थानीय कॉलेज प्रशासन ने टीम का भव्य स्वागत किया।
मेजबान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कंवर दिनेश सिंह ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों के छः सदस्यों वाली एक संयुक्त टीम ने शिक्षण, पाठ्यक्रम, अनुसंधान, मुल्यांकन , छात्र प्रगति संस्थागत मूल्यों और सर्वोत्तम प्रथाओं के अलावा बुनियादी ढांचे की सुविधाओं सहित सात मानदंडों में संबंधित सभी आकड़ों के भौतिक सत्यापन, मूल्यांकन और स्कोरिंग के लिए हरिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय आनी का दौरा किया।
इस टीम का नेतृत्व राजकीय महाविद्यालय ठियोग के प्राचार्य डॉ भूपेंद्र ठाकुर ने किया। इस टीम में उनके साथ राजकीय महाविद्यालय नेरवा के प्राचार्य डॉ एसएल शर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ आदित्य दुल्टा, डॉ विकास नाथन, डॉ अनुपम वर्मा तथा अधीक्षक हरीश शामिल थे। राजकीय महाविद्यालय आनी के प्राचार्य डॉ कुंवर दिनेश सिंह ने बताया कि यह दल आंकड़ों के भौतिक सत्यापन तथा कॉलेज उपलब्धियों पर दावा किए गए अंकों के सत्यापन के लिए आया था।
उन्होंने आगे बताया कि यह प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की आंतरिक रेकिंग के लिए की जा रही है, जो राज्य सरकार की राज्य में उच्च शिक्षा संस्थानों के मूल्याकन की पहल के तहत है। इस मूल्यांकन के आधार पर महाविद्यालयों को अंक प्रदान किए जाएंगे। जो रेकिंग का आधार बनने तथा महाविद्यालयों के लिए वितीय अनुदान अथवा सहायता इसी रैंकिंग पर निर्भर करेगी। प्राचार्य डॉ कंवर दिनेश सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों ने इस कार्य को पूरा करने तथा सभी आंकडों और किए गए कार्यों को निरीक्षण दल के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कड़ी मेहनत की।