राष्ट्रीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण एवं अध्ययन कैंप में पीएम श्री विद्यालय आनी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
भारत रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर पंजाब में 24 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण एवम् अध्ययन राष्ट्रीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व जिला कुल्लू के दो काउंसलर तथा 13 स्वयंसेवियों ने किया। इस शिविर में पीएम श्री विद्यालय आनी के प्रवक्ता हिन्दी डोला राम शर्मा तथा साईं स्टार स्कूल कुल्लू की प्रवक्ता जयवंती के नेतृत्व में 5 विद्यार्थी मनीष अनुज, पवन  , अभिमन्यु गांधी  तथा प्रियांशु पीएम श्री विद्यालय आनी से  तीन विद्यार्थी डीएवी स्कूल मोहल तथा पांच विद्यार्थी साईं स्टार स्कूल कुल्लू से प्रतिभागी रहे।
प्रवक्ता डोला राम शर्मा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कैंप में निश्चित समय सारिणी के अंतर्गत अंतर राज्यीय सांस्कृतिक स्पर्धाएं तथा रेड क्रॉस आधारित प्रदर्शनी, परेड आदि का आयोजन किया गया। पीएम श्री आनी के विद्यार्थियों ने जिला के अन्य विद्यार्थियों के साथ लोकनृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय तथा समूह गान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने अमृतसर में स्थित ऐतिहासिक स्थलों स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर आदि का भ्रमण भी किया। उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा जिला कुल्लू अमर चन्द चौहान ने विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के आयोजन हेतु आभार व्यक्त करते हुए इन्हें शैक्षणिक विकास एवं प्रत्यक्ष ज्ञान हेतु महत्वपूर्ण माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *