सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
प्रदेश में राजस्व विभाग द्वारा जमीन मालिकों की जमीन की ई केवाईसी का कार्य प्रदेश की तहसील तथा उपतहसील के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक पटवार सर्कलों में विभाग के पटवारियों द्वारा किया जा रहा है। जिला की चौहार घाटी की बात की जाए तो उपतहसील टिक्कन के अंतर्गत आने वाले सभी 13 पटवार सर्कलों में जमीन मालिकों की जमीन की ई केवाइसी का कार्य पूरे जोरों पर चला हुआ है।
राजस्व विभाग के आदेशानुसार विभाग के पटवारी जमीन मालिकों की जमीन को आधार कार्ड़ से जोड़ रहे हैं।उपतहसील टिक्कन के के अंतर्गत आने वाले 13 पटवार सर्किलों के पटवारी अपने – अपने पटवार सर्किलों के दफ्तरों में तथा गांवों – गांवों में इस कार्य संबंधी शिविर लगाकर भी जमीन के मालिकों की जमीन को उनके आधार कार्ड़ से लिंक कर रहें हैं।
उपतहसील टिक्कन के नायव तहसीलदार जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि उपतहसील टिक्कन के अंतर्गत आने वाले सभी 13 पटवार सर्किलों में जमीन मालिकों की जमीन का कार्य जोरों पर चला हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के आदेशानुसार सभी जमीन मालिकों की ई केवाईसी करने की 26 जनवरी तक अंतिम तारीख निर्धारित की गई है तथा उपतहसील टिक्कन के अंतर्गत आने वाले सभी सभी पटवार सर्किलों में 23 जनवरी तक 70 प्रतिशत जमीन मालिकों की स्थानीय पटवारियों द्वारा ईकेवाईसी करवा के उनके आधारकार्ड से लिंक कर दी गई है।
नायव तहसीलदार टिक्कन जोगिन्द्र सिंह ने उपतहसील टिक्कन के सभी पटवार सर्किलों के अंतर्गत आने वाले शेष रहे सभी जमीन मालिकों से अपील की है वे भी अंतिम तारीख 26 जनवरी से पहले – पहले अपनी जमींन की ईकेवाईसी करवा कर अपने- अपने आधार कार्ड से जोड़ दें।