आनी में निर्माणाधीन एपीआरओ भवन की पूर्णता के लिए अतिरिक्त बजट की मांग

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
उपमंडल मुख्यालय आनी में बर्ष 2016 से निर्माणाधीन एपीआरओ भवन की संपूर्णता के लिए लोक निर्माण विभाग ने सम्बन्धित विभाग से करीब 20  लाख रुपये के अतिरिक्त बजट की मांग की है जिसका प्राकलन विभाग को सौंपा गया है जो स्वीकृति के लिए आला अधिकारियों के माध्यम से सरकार को भेजा गया है।
बता दें कि पिछले 9 सालों से बन रहे इस भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 5 माह पहले 10 लाख रुपये के बजट की कमी बताई जा रही थी जो अब 2025 में 15 से 20 लाख रुपये  हो गई है। लोक निर्माण विभाग की लचर व्यवस्था का ही परिणाम है कि तय समय पर कार्य पूरा न होने कारण अब भवन को पूरा करने के लिए अतिरिक्त लागत वहन करनी पड़ेगी।
इसके चलते करीब 9 साल पहले भवन का निर्माण कार्य शुरु होने के बावजूद अभी तक भवन पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार भवन में इलेक्ट्रिकल और सेनेटरी फिटिंग से संबंधित कार्य अभी शेष हैं।
इस बारे में लोक निर्माण मंडल निरमंड के अधिशासी अभियन्ता ई मनोज भारद्वाज का कहना है कि आनी में  निर्माणाधीन एपीआरओ भवन की संपूर्णता के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की गई है। जिसकी स्वीकृति मिलने पर जल्द टैंडर प्रक्रिया पूरी की जायेगी और शेष कार्य को जल्द पूरा करवाकर फरबरी माह के अंत तक  इसका उद्घाटन करवाकर इसे सम्बन्धित विभाग को सौंपा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *