केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला मुल्थान के मुख्याध्यापक राजेन्द्र प्रसाद 35 वर्षों तक सरकारी सेवा देने के उपरांत हुए सेवानिवृत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल की कोठी कोहड़ पंचायत के चेलरा दी मलाह गाँव के निवासी व छोटाभंगाल घाटी में स्थित केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला मुल्थान में बतौर मुख्याध्यापक रूप में कार्यरत राजेन्द्र प्रसाद लगभग 35 वर्षों तक सरकारी सेवा देने के उपरांत अपनी 58 वर्ष की आयु में 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए हैं।

घाटी में शीतकालीन अवकाश होने के बावजूद भी शिक्षा खंड बैजनाथ के अंतर्गत आने वाली लगभग सभी सभी अध्यापकों तथा अध्यापिकाओं सहित सगे सम्बन्धियों ने राजेन्द्र प्रसाद की सेवानिवृति के सुवसर पर हर्षोल्लास के साथ शामिल होकर उन्हें उपहार देकर हार पहना कर विदाई दी।

मिडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने बीए की पढ़ाई करने के बाद जेबीटी का कोर्स किया तथा उसके बाद 25 जनवरी 1989 में उनकी पहली ज्वाइनिंग बैजनाथ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला जयसिंह पुर में बतौर अध्यापक हुई। उसके बाद छोटाभंगाल घाटी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरला, बैजनाथ क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला खोलू तथा गुनेहड़ में अपनी सेवाएं देने के बाद वर्ष 2017 से लगभग 2024 तक राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला मुल्थान में बतौर केन्द्रीय मुख्याध्यापक सेवा देने के उपरांत 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद ने विभिन्न – विभिन्न प्राथमिक पाठशालाओं में तैनात होकर अपनी पूरी ईमानदारी, पूरी लग्न और कर्तब्य निष्ठा के अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि उनका न केवल उच्चाधिकारियों. स्कूल स्टाफ से बल्कि शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों के साथ भी मधुरता का व्यवहार रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में उनके स्टाफ ने भी अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी तथालग्न के साथ दी है।

राजेन्द्र प्रसाद ने अपनी साफ़ सुथरी छवि के साथ अपनी सेवा के दौरान स्टाफ के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित किया है जिस कारण वे इन सबके प्रेरणा के स्त्रोत। इस मौके पर उनके साथ अध्यापक यशपाल ठाकुर, शिवजीत सिंह, राजकुमार, होशियार सिंह, सेवानिवृत अध्यापक वचन सिंह शास्त्री, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व कला अध्यापक व समाजसेवक लाल चंद शास्त्री तथा अन्य अध्यापकगण सहित कई सगे संबंधी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *