जन आकांक्षाओं को समर्पित है केंद्रीय बजट, हर वर्ग का ख्याल रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित मंत्री को धन्यवाद – अमित सूद

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 02 फरवरी

  • 12 लाख 75 हजार तक की आय को पूरी तरह कर मुक्त करने से मध्यम वर्ग को मिली भारी राहत

केंद्र सरकार द्धारा पेश बजट हर वर्ग के लिए किसी सौगात से कम नहीं है और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मध्यम वर्ग के लिए यह बजट किसी स्वप्न के पूरा होने से कम नहीं। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कुल्लू भाजपा जिला अध्यक्ष अमित सूद ने मीडिया को जारी बयान में यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए राहत लेकर आया है। 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है जिसकी कल्पना तो किसी ने भी नहीं की थी। इस फैसले से पूरे देश का नौकरी पेशे वाला वर्ग झूम उठा है। इसके साथ ही आयकर रिटर्न को चार साल में एक साथ भरने का फैसला भी करोड़ों लोगों को राहत देने वाला है।

उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 3 लाख से 5 लाख करने से किसानों को बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी तो वहीं युवाओं को स्टार्टअप के लिए लोन की सीमा को 10 करोड़ से 20 करोड़ करने से अनेकों नए रोजगार सृजित होंगे।

उन्होंने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाइयों को पूरी तरह करमुक्त करने से गंभीर बिमारी से जूझ रहे मरीजों को विशेष राहत मिलेगी। हर जिला में कैंसर सैंटर खोलने का निर्णय भी अभूतपूर्व है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार जन सेवा और हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है और बड़े फैसले ले रही है। जिसका असर है कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा को बहुमत देकर सत्ता में लाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के इस सर्वस्पर्शी बजट के लिए धन्यवाद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *