केंद्रीय बजट गरीब, मजदूर व युवा वर्ग के लिए मात्र एक छलावा – इंदु पटियाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बंजार, 05 फरवरी

पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद कुल्लू एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज मिडिया से बात करते हुए बताया कि केंद्रीय बजट गरीब, मजदूर, युवा वर्गों के लिए मात्र एक छलावा ही है।

एक ओर महंगाई को नियंत्रित करने बारे कोई कदम न उठाए जाने से आम जनता की उम्मीदों पर पानी फिरा है तो दूसरी तरफ देश का भविष्य युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा देने में कोई दूरदर्शिता न दिखाना भी सरकार की उदासीनता का परिचायक है।

हिमाचल प्रदेश की बजट में उपेक्षा की गई है जबकि अन्य पर्वतीय राज्यों को भरपूर तवज्जो दी गई है। सभी जानते हैं कि हिमाचल अभी पूर्व में आई आपदा से भी ऊबर नहीं पाया है और हिमाचल सरकार गत दो वर्षों से विशेष राहत पैकेज की गुहार केंद्र सरकार से लगा रही है।

भाजपा नेता नड्डा जी, अनुराग ठाकुर और कंगना रनौत हालात से वाकिफ हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। किसानों, बागवानों का बजट में जिक्र न होने से कृषि, बागबानी पर आश्रित हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए बजट पूर्णतय: निराशाजनक रहा है।

पर्यटन प्रदेश की आर्थिकी को पंख लगाने में समर्थ तो है लेकिन बजट में पर्यटन विकास हेतु ढांचागत सुधार एवं सुविधाएं विकसित न होने से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती, क्योंकि आपदा में क्षतिग्रस्त मैन रोड तो कुछ हद तक व्यवस्थित हुए हैं पर संपर्क सड़कों के हाल, बेहाल हैं। उल्लेखनीय है कि आउट, लुहरी राष्ट्रीय हाईवे पर सफर जोखिम भरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *