सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 07 फरवरी
जिला कुल्लू मुख्यालय में विजिलेंस की टीम ने एक जिलास्तर की महिला अधिकारी को कार्यालय के चपरासी के माध्यम से एक लाख 10 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला अधिकारी ने मनाली के होटल कारोबारी से अपने कार्यालय के चपरासी के द्वारा एक लाख 10 हजार की रिश्वत मांगी थी।
विजिलेंस ने इस मामले में महिला अधिकारी सहित उनके लिये रिश्वत लेने वाले चपरासी व कार्यकाल के एक इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार किया है। अभी विजिलेंस की तरफ से इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हालांकि सुरभि न्यूज़ ने इस संबंध में मंडी स्थित एसपी विजिलेंस से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
विस्तृत समाचार की जानकारी के लिए बने रहे सुरभि न्यूज़ के साथ।