बरोट में अग्नि शमन केन्द्र न होने से तीन दुकानों में लगी आग पर नहीं कर पाए काबू, जल कर राख 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में गत कई वर्षों से अग्निकांड की भंयकर घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों क्षेत्रों में आज तक कई छोटे – बड़े अग्निकांड हो चुके हैं जिस कारण कई गाँव तथा मकान जलकर राख होने से करोड़ों
का नुक्सान हो चुका है। कई लोगों व पालतू पशुयों की आग की चपेट में आ जाने से जान गँवा चुके हैं।

बीते दिनों चौहार घाटी में बरोट के लंबाडग मार्किट में देर रात ढाबे में सिलेंडर  में अचानक आग लगने से मार्किट के तीन व्यापारियों की दुकाने सामान सहित जलकर राख हो गई है। जिसमें संजय कुमार सपुत्र जगरनाथ की बिजली सामान की दूकान, राम देव सपुत्र श्रीपत का ढावा तथा कमलदीप सिंह सपुत्र स्वर्गीय रूप चंद करियाना की दुकान आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। जिससे उनका लाखों का नुक्सान हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात सिलेंडर में अचानक लगी आग की सूचना ढावे मालिक आसपास के लोगों व बरोट पंचायत प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर दी। पंचायत प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने आगजनी सूचना अग्नि शमन केन्द्र पद्धर, पुलिस चौकी टिक्कन तथा राजस्व विभाग को दी।

बरोट में अग्नि शमन केन्द्र की मांग कई वर्षों से चली आ रही है परन्तु मांग पूरी न होने के कारण अग्नि शमन केन्द्र पद्धर लगभग 35 किलोमीटर से अग्नि शमन की गाड़िया घटना स्थल तक पहुँचते- पहुँचते दुकाने जल कर राख हो चुकी थी।

मौके पर पहुंचकर सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने स्तर पर मौके का जायज़ा लिया तथा नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उप तहसील टिक्कन के नायव तहसील दार जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि अग्निकांड
से प्रभावित तीनों व्यापारियों को प्रशासन की ओर से पच्चीस – पचीस सौ रूपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *