सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 21 फरवरी
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्विवेदी ने कुल्लू जिला से सबंधित शशिभूषण पुरोहित को महासभा का प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें कुल्लू जिला के प्रभारी का भी दायित्व सौंपा गया है। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव बी एन तिवारी ने उनके मनोनयन की पुष्टि की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्विवेदी ने अखिल भारत हिन्दू महासभा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सूरज भारद्वाज की अनुशंसा पर पुरोहित की नियुक्ति की है।
उल्लेखनीय है कि शशिभूषण पुरोहित की पृष्ठभूमि पत्रकारिता से जुड़ी है और वह लंबे समय तक राष्ट्रीय समाचार पत्रों में सेवाएं दे चुके हैं। प्रखर हिंदू विचारधारा और समाजसेवी होने के नाते उन्हें अखिल भारत हिन्दू महासभा में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
शशिभूषण पुरोहित ने अपनी नियुक्ति के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र तिवारी और हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सूरज भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार जल्द कुल्लू जिला की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश में महासभा की विचारधारा को प्रचारित और प्रसारित किया जाएगा।