बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से प्रहार कर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, कुल्लू

जिला कुल्लू मुख्यालय के साथ सटी खराहल घाटी के देवधार गांव में एक युवक द्वारा मामूली बहस में अपने पिता की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस घटना ने सामाजिक तानेबाने पर भी गहरी चोट की है कि एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 7ः30 बजे के आसपास खराहल घाटी के गांव देवधार निवासी 33 वर्षीय युवक जगदीप की अपने पिता के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी दौरान जगदीप ने डंडे से अपने पिता के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उसके पिता 55 वर्षीय ज्ञान चंद की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जगदीप मौके से फरार हो गया। जबकि ज्ञानचंद की मां ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने ज्ञानचंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

पुलिस सुत्रों के मुताबिक आरोपी जगदीप को पुलिस ने मनाली से गिरफ्तार किया है। लेकिन इसकी एसपी कुल्लू ने पुष्टि नहीं की है कि आरोपी को कहां से गिरफ्तार किया है। उन्होंने इस मामले में मीडिया कर्मियों से बातचीत में दलील दी कि यह पुलिस जांच का मामला है इस लिए यह साफ तौर पर नहीं बताया जा सकता है कि आरोपी को कहां से गिरफ्तार किया है। उन्होंने इतना जरूर बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई थी और उसे दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *