जिस उदेश्य के लिए जनता ने मुझे चुनकर भेजा है, उस पर खरा उतरना मेरा कर्तव्य बनता है –  कुशाल भारद्वाज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, जोगिंदर नगर

जोगिंदर नगर के बसाहीधार स्थित माता चतुर्भुजा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रतन लाल ठाकुर, सचिव नोता राम, मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर व समस्त मंदिर कमेटी ने भराड़ू जिला परिषद वार्ड के जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज द्वारा मंदिर के मुख्य गेट के एक कोने में वॉटर कूलर लगाने और दूसरे कोने पर सोलर लाइट लगाने के लिए समस्त मंदिर कमेटी की तरफ से धन्यवाद किया है।

उन्होंने कहा कि मंदिर के मुख्य गेट के समीप पार्किंग पर लगे वॉटर कूलर से हर दिन आम लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं को साफ व शीतल पेयजल उपलब्ध होगा। वहीं जौन द्रुब्बल की तरफ जाने वाले रास्ते पर अंधेरे मोड़ पर सोलर लाइट लगने से राहगीरों को फायदा होगा।

मंदिर कमेटी द्वारा चक्का स्थित पार्किंग स्थल पर लगे वॉटर कूलर के उदघाटन का कार्यक्रम भी रखा था। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत प्रिंसिपल रतन लाल ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत शिक्षक लाल सिंह ठाकुर
सचिव एवं बिजली बोर्ड से सेवानिवृत नोता राम वर्मा, सेवानिवृत सुपरिटेंडेंट शेष राम ठाकुर, कैप्टन देश राज ठाकुर, यूको बैंक के सेवानिवृत सहायक मैनेजर चौधरी राम, न्यू इंडिया इंश्योरेंस से सेवानिवृत सहायक मैनेजर गोपाल सिंह ठाकुर, पीजीआई चंडीगढ़ से सेवानिवृत सुपरिटेंडेंट कांशी राम ठाकुर, धर्म चंद, किसान सभा नेता तिलक ठाकुर तथा बसाही चक्का व जौन के महिला मंडलों ने कुशाल भारद्वाज का जोरदार स्वागत किया तथा उन्हीं से इस वॉटर कूलर का लोकार्पण करवाया।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, पूर्व अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने कहा कि कुशाल भारद्वाज सिर्फ एक बेहतरीन राजनेता ही नहीं हैं, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी हैं जो हमेशा जनकल्याण के कार्य करते हैं। जिला परिषद सदस्य के तौर पर सर्वजन कल्याण के लिए किए गए इनके काम ऐसे हैं जो पूरे हिमाचल में एक अलग ही छाप छोड़ते हैं। इनके जिला परिषद वार्ड की हर पंचायत के लोग स्वयं बयान करते हैं कि पहली बार उन्हें एक ऐसे जिला परिषद मिले हैं जो अपनी निधि को बराबर जनकल्याण के लिए लगा रहे हैं, सरकारों व विभागों पर दवाब डलवाकर काम जन हितैषी काम करवाते हैं और हर सुख दुःख में जनता के साथ खड़े नजर आते हैं। अब उनके द्वारा अपने वार्ड के बाहर भी इलाके के सबसे प्रसिद्ध मंदिर के बाहर ये वाटर कूलर लगवाकर ये दिखा दिया कि वे सार्वजनिक हित के कामों को कितनी लगन व निष्ठा से करते हैं। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनके इन कार्यों के लिए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने उन्हें सम्मानित करने के लिए समस्त मंदिर कमेटी के साथ साथ स्थानीय महिला मंडलों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस काम के लिए लोगों ने मुझे चुनकर भेजा है, उस पर खरा उतरना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मैने अपने लिए यह मापदंड तय किया है कि अपनी निधि की बंदरबांट करने या फिर उसे अपने घर या रिश्तेदारों पर लुटवाने के बजाए सार्वजनिक काम के लगाऊंगा और अपने कार्यकाल में मैंने इसका सफल प्रयास किया है। इसीलिए मैं अपनी निधि का हर साल हिसाब देता हूं कि किस किस कार्य हेतु मैने निधि आबंटित की है। सार्वजनिक जीवन में ऐसी पारदर्शिता होनी भी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *