सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
जंगल से वन काटुओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। वन महकमे की टीम को इस सफलता को हासिल करने में काफी मशक्त करनी पड़ी। लेकिन काफी भाग दौड़ के बाद महकमे की टीम ने अवैध तौर पर टिप्पर में ले जाए जा रहे देवदार के 30 स्लीपर बरामद करने के साथ ही उस टिप्पर को भी कब्जे में ले लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वन महकमे के कसोल आरओ जोगराज ने शिकायत दर्ज करवाई कि वन महकमे की टीम ने भुंतर-मणिकर्ण रोड पर छरौड़ नाला के पास नाका लगाया हुआ था। बताया कि नाकाबंदी के दौरान मणिकर्ण की तरफ से एक टिप्पर आया।
पुलिस को दी शिकायत में आरओ जोगराज बताया कि वन महकमे की टीम ने जब टिप्पर चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह टिप्पर को मौके से भगा ले गया। जिस पर उनकी टीम ने तत्काल टिप्पर का पीछा करते हुए उसे बजौरा-कटौला रोड पर पकड़ लिया। बताया कि जब वन महकमे की टीम ने टिप्पर की जांच की गई तो उसमें देवदार के 30 स्लीपर पाए गए। जिनसे संबंधित टिप्पर चालक कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। टिप्पर में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। दोनों की पहचान चालक आरिफ निवासी अंबरू डुआर जिला कुल्लू और अरशद अली निवासी मकराहड़ जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। भुंतर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।