चुनावी प्रक्रिया को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

जोगिन्दर नगर, 10 मार्च

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी की अध्यक्षता में आज 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतदान प्रक्रिया को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कई अहम सुझाव दिए तथा इन सुझावों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान प्रक्रिया में व्यापक सुधार लाने जिसमें मतदाता सूची एवं मतदान संचालन इत्यादि मद शामिल हैं को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित कर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान मतदान प्रक्रिया में व्यापक सुधार लाने के लिए उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान देने की सुविधा का सुझाव दिया। वर्तमान में चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर से ही मतदान देने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही सुझाव दिया कि मतदान के समय किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित, चलने फिरने में असमर्थ मतदाताओं को भी घर से ही मतदान देने की सुविधा प्रदान की जाए।

मनीश चौधरी ने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये इन सुझावों को उचित प्रक्रिया के माध्यम से चुनाव आयोग तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही कहा कि इस बैठक के आयोजन का भी प्रमुख उद्देश्य जहां चुनावी प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची को बेहतर बनाना है तो वहीं मतदान संचालन प्रक्रिया में भी मतदाताओं की सुविधानुसार व्यापक सुधार सुनिश्चित बनाना है।

उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दलों की अहम भूमिका रहती है, ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में व्यापक सुधार लाने के लिए इस तरह की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उम्मीद व्यक्त की कि भविष्य में भी विभिन्न राजनैतिक दल चुनावी प्रक्रिया में व्यापक सुधार लाने को लेकर अपने अहम सुझाव देते रहेंगे।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी से संजय कुमार शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से नवनीत सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)से कुशाल भारद्वाज, बहुजन समाजवादी पार्टी से दयानंद व प्रकाश चड्ढा सहित चुनाव विभाग से चुनाव सहायक मोहन सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *