छोटाभंगाल में लोगों को बैंक सुविधा के लिए करना पड़ता है 06 से 20 किलोमीटर का सफर

Listen to this article

सुरभि न्यूज
खुशी राम ठाकुर, बरोट

बैजनाथ उपमंडल के छोटाभंगाल में सात पंचायतों के लिए मात्र मुल्थान में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोल रखी हैं मगर घाटी के दुर्गम छोर लोहारडी क्षेत्र में अभी तक लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग पंचायत वहीँ दूसरे छोर बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़ तथा धरमाण पंचायतों के लिए किसी भी बैंक की शाखा नहीं है। लोगों को बैंक से लेन-देन करने के लिए 6 से 20 किलोमीटर दूर मुल्थान या फिर चौहार घाटी के बरोट में जाना पड़ता है। इन छः पंचायतों के लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग की सुनवाई आज तक किसी भी बैंक नहीं की।

जिला परिषद सदस्य पवना देवी सहित क्षे़़़त्र के लोगों में मस्त राम, लाल सिंह, रूप चंद तथा हीरालाल ने बताया कि पंचायत के लोगो की सुविधा के लिए कांगड़ा सहकारी बैंक शाखा खोलने की घोषणा लगभग छह वर्ष पूर्व की गई थी, मगर अभी तक यहाँ पर शाखा ही नहीं खुल सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र की सभी सात पंचायतों के लोगों की सुविधा के लिए मुल्थान में मात्र एक ही पंजाब नेशनल बैंक की शाखा चल रही है, जहाँ पर हमेशा ही व्यस्तता रहने के कारण दुरस्थ क्षेत्र के लोग देरी से पहुँच पाते हैं। उन्होंने मांग की है कि लोहारड़ी तथा कोठी कोहड़ में स्वीकृत बैंक शाखा को स्थापित किया जाए।

हालांकि चार पंचायतों में बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़, दियोट तथा स्वाड़ में भारतीय डाक विभाग ने शाखा डाकघर खोल रखे है मगर इन शाखा डाकघरों में पैसे रखने लिमिट सीमित होती है, जिससे लोगों को एक दम पर्याप्त मात्रा में पैसे की जरूरत पड़ने पर पैसे उपलब्ध नहीं हो पाते हैं या फिर एक दिन और का इंतजार करना पड़ता है। जिस कारण यहां के लोगों को भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ता है।

जिला परिषद सदस्य पवना देवी ने छोटाभंगाल घाटी के क्षेत्रवासियों की ओर से सरकार से मांग की है कि इन क्षेत्रों के लोगों की बेहतर सुविधा के लिए किसी भी बैंक शाखा को स्थापित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *